पन्ना , दिसंबर 11 -- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पुलिस ने बिक्री हेतु मादक पदार्थ (गाँजा) ले जाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से करीब 5 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) एवं एक मोटरसाइकिल सहित करीब 2 लाख 15 हजार रूपये का मशरूका जब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ (गाँजा) के परिवहन, विक्रय, उत्पादन एवं भण्डारण करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। निर्देशों के अनुपालन में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा को कल मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति दो बैग में भर कर गाँजा बेचने मोटरसाइकिल से पन्ना आ रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित