नयी दिल्ली, सितंबर 26 -- केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को अविजित सरकार की हत्या के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया।

आरोपी की पहचान अमित दास के रूप में हुई है।

स्थानीय पुलिस मामले की शुरुआत में जाँच कर रही थी। बाद में मामला सीबीआई को सौंप दिया गया। सीबीआई ने जाँच पूरी करने के बाद 2021 में 20 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। सीबीआई ने 30 जून, 2025 को 18 और संदिग्धों के खिलाफ एक पूरक आरोप पत्र भी दायर किया।

सीबीआई ने सूत्रों से मिली जानकारी और तकनीकी जानकारी के आधार पर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को आज निचली अदालत में पेश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित