अलवर , अक्टूबर 09 -- राजस्थान के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा ने कहा है कि केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से अलवर के विज्ञान नगर में साइंस पार्क बनाया जायेगा, जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा बजट मंजूर कर दिया गया है ।
श्री शर्मा गुरुवार को अलवर में शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार से अग्रवाल माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय जिला स्तरीय उत्प्रेरणा पुरस्कार प्रदर्शनी के उद्घाटन करने के बाद सम्बोधित कर रहे थे। तीन दिन तक चलने वाली प्रदर्शनी में जिले के 427 विद्यार्थी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से तारामंडल का भी निर्माण अलवर में करवाया जायेगा, जिससे कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चों को एक मंच मिल सके और वह उन्नति कर सकें।
श्री शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा आज से तीन दिवसीय उत्प्रेरणा पुरस्कार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह योजना राज्य सरकार एवं भारत सरकार के सहयोग से चल रही है जिसमें सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में नवाचार करने वाले विद्यार्थियों द्वारा प्रोजेक्ट बनाये जाते हैं, जिसके लिए भारत सरकार द्वारा 10 हजार रुपये की सहायता राशि के रूप में प्रोजेक्ट बनाने के लिए दी जाती है।
उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में अलवर जिले से चयनित होने वाले 18 विद्यार्थी जैसलमेर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में अलवर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। उस प्रदर्शनी में सफल होने वाले बच्चों को भारत सरकार द्वारा उनके आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।
प्रदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी महेश मेहता, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी गजराज शर्मा, प्रदर्शनी संयोजक अग्रवाल स्कूल के प्रिंसिपल ओम प्रकाश शर्मा, प्रदर्शनी समन्वयक राजेश मुखीजा, अग्रवाल महासभा अध्यक्ष अतुल किशोर सहित शिक्षा विभाग से जुड़े अन्य अधिकारी और शिक्षक मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित