अलवर , नवम्बर 18 -- राजस्थान के खैरथल में मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भगत सिंह चौक से जिला सचिवालय खैरथल तक सरदारएट150 एकता यात्रा निकाली गयी।

राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, जिला अध्यक्ष महा सिंह चौधरी ने पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत की। एकता यात्रा भगत सिंह चौक, हेमू कॉलोनी चौक से होते हुए जिला सचिवालय खैरथल तिजारा पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लिए 'भारत माता की जयघोष' और 'सरदार पटेल अमर रहे' के नारे लगाये।

प्रतिभागी युवाओं को 'मेरा युवा भारत' की टी-शर्ट वितरित की गयी। वंदे मातरम के साथ आरंभ हुए मार्च में युवाओं ने तिरंगा लहराते हुए भारत माता, सरदार पटेल और आजादी के नारे लगाकर देशभक्ति का माहौल सृजित कर दिया। इस अवसर पर रामहेत सिंह यादव ने कहा कि सरदार पटेल का भारत के एकीकरण में योगदान अतुलनीय है। उनका संदेश गांव-गांव एवं ढाणी-ढाणी तक पहुंचाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं से स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।

जिला अध्यक्ष महा सिंह चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल की दृढ़ इच्छा शक्ति और संघर्ष के कारण ही भारत एक सशक्त, संगठित राष्ट्र बन सका। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने, महापुरुषों के आदर्शों को जीवन में अपनाने और 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के संकल्प पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में सरस्वती वंदना और बालिकाओं द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियों ने सभी को भावविभोर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित