अलवर , दिसम्बर 02 -- राजस्थान में अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र स्थित शिव कॉलोनी में सोमवार रात चोरों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जय इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में सेंधमारी करके करीब 12 हजार रुपये का तांबा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चुराकर ले गये। दुकान के मालिक दिनेश ने बताया कि उनकी दुकान में यह तीसरी बार चोरी हुई है।

पुलिस ने बताया कि दूसरी वारदात इसी स्थान से कुछ ही दूरी पर स्थित एक मकान में हुई, जहां उस समय कोई मौजूद नहीं था। बताया गया कि मकान मालिक सेना में तैनात हैं और उनकी बहन, जो वहां रहती थी, कुछ दिनों के लिए बाहर गयी हुई थी। चोरों ने इस सूनेपन का फायदा उठाते हुए घर में घुसकर सामान खंगाला और चोरी को अंजाम दिया।

तीसरी वारदात श्री राम मंदिर में हुई, जहां एक युवक मंदिर का सामान चुराकर ले गया। मंदिर में हुई इस चोरी से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित