अलवर , जनवरी 02 -- केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है कि अलवर में 'अलवर मैराथन' आठ जनवरी को आयोजित की जाएगी और इस दौड़ को इंटरनेशनल टाइगर मैराथन का नाम दिया गया है।

यादव ने शुक्रवार को राजस्थान में अलवर में बताया कि इसमें देश-विदेश के मैराथन धावक शिरकत करेंगे। इसका आयोजन जंगल और बाघों के संरक्षण के लिए किया जा रहा है और शायद यह देश का इस तरह का पहला आयोजन है। उन्होंने बताया कि इसके संयोजक पूर्व पार्षद अरुण जैन और सहसंयोजक गगन सिंह को बनाया गया है । इसके लिए शहर की समितियां गठित कर दी गई हैं। वह आज विभिन्न समितियां से मिलेंगे और इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरा काम किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित