अलवर , जनवरी 06 -- राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम कारोठ के समीप मंगलवार को गोली लगने से एक युवक घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देरशाम बूचपुरी निवासी रोहिताश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। उसे राजगढ़ चिकित्सालय लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलवर भेज दिया गया। घटना की सूचना पर थानाधिकारी राजेश मीना जाप्ते के साथ राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित