अलवर , जनवरी 04 -- राजस्थान में अलवर जिले की अरावली की पहाड़ियों में अवैध खनन और बजरी निकासी पर कार्रवाई लगातार जारी है और इसी क्रम में अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई करते हुए तीन प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं।

खनिज विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि अवैध खनन रोकथाम अभियान के तहत रैणी थाना क्षेत्र में खनिज, राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ग्राम भिटोंली एवं करणपुरा में खातेदारी भूमि पर अवैध बजरी खनन हुआ पाया गया। गांव भिटोंली में करीब 210 टन, करणपुरा में करीब 252 टन बजरी का अवैध खनन किया गया। खुर्द गांव के पहाड़ में पत्थरों का अवैध खनन किया गया।

खनिज विभाग की शिकायत पर पुलिस थाना रैणी में तीन मामले दर्ज किेये गये हैं। पुलिस ने इन मामलों में जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित