अगरतला , दिसंबर 25 -- त्रिपुरा के उनाकोटी जिले से लापता 24 बच्चों को अंतर-राज्यीय पुलिस अभियान के जरिए अरुणाचल प्रदेश से सुरक्षित बचा लिया गया है।

त्रिपुरा के उनाकोटी जिले की पुलिस अधीक्षक सुधांबिका आर. ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, बुधवार को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनाकोटी जिले से 24 बच्चे लापता हो गए हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की और जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने लापता बच्चों की गतिविधियों का पता लगाया, जिससे उनकी लोकेशन अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में मिली।

इसके बाद उनाकोटी पुलिस ने सियांग जिले के पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी से संपर्क किया। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने त्वरित बचाव अभियान चलाया और सभी 24 बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया।

एसपी सुधांबिका आर. ने कहा, "सभी बच्चे सुरक्षित हैं। त्रिपुरा पुलिस की एक विशेष टीम उन्हें वापस लाने के लिए कल रवाना होगी।" उन्होंने यह भी बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि किन परिस्थितियों में बच्चों को अरुणाचल प्रदेश ले जाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित