अयोध्या , अक्टूबर 14 -- अयोध्या के अति सुरक्षित और डोगरा रेजिमेंट के कैंट क्षेत्र से वन विभाग ने एक वर्ष से इस क्षेत्र में टहल रहे तेंदुआ को आखिरकार आज पकड़ लिया गया।

जिला प्रभागीय वनाधिकारी प्रखर गुप्ता ने बताया कि वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को ट्रेंकुलाइज कर बेहोश करके पिंजड़े में कैद कर ट्रक पर लाद लिया। कंटोनमेंट क्षेत्र से आज तेंदुआ पकड़े जाने के बाद क्षेत्रवासी राहत में है। पिछले एक साल से जिला प्रशासन, कंटोनमेंट बोर्ड और सेना के अधिकारियों से स्थानीय नागरिक तेंदुआ होने की शिकायत कर रहे थे।

आज सुबह कुछ लोग टहल रहे थे, उन्होंने देखा कि एक तेंदुआ सेना द्वारा लगाए गए लोहे के तार के जाल में फंस गया है। इसकी जानकारी कैंट पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कैंट थानाध्यक्ष पंकज सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ जहां तेंदुआ फंसा था वहां पहुंचे और सूचना वन विभाग को दिया। प्रभागीय वनाधिकारी प्रखर गुप्ता भी सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग के प्रशिक्षित अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पहुंचकर उसको ट्रेंकुलाइज्ड किया और बेहोश होते ही लोहे के पिंजरे में बंद कर ट्रक पर लाद कर अपने उच्चाधिकारियों को सूचित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित