अयोध्या , अक्टूबर 30 -- अयोध्या में आगामी 24 से 27 नवंबर 2025 तक आयोजित होने वाले 44वें रामायण मेले की तैयारी बैठक का आयोजन श्री मणिरामदास की छावनी में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता रामायण मेला समिति के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास ने की।

बैठक में रामायण मेला समिति ने आगामी रामायण मेले को भव्य और यादगार बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की। उद्घाटन सत्र के लिए मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को आमंत्रित करने का प्रस्ताव रखा गया। महामंत्री कमलेश सिंह ने चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने पर विचार किया और नए पदाधिकारियों का चयन किया जिसमें अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास संरक्षक जगद्गुरु रामानुजाचार्य डॉ. राघवाचार्य, जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी दिनेशाचार्य, डॉ. निर्मल खत्री उपाध्यक्ष: महंत जनमेजय शरण, महंत कमल नयन दास, स्वामी अवधेश दास, डॉ. सुनीता शास्त्री, नागा राम लखन दास, प्रो वीएन अरोरा महामंत्री, कमलेश सिंह संयुक्त महामंत्री सूर्य नारायण सिंह, संयोजक आदि शामिल थे।

रामायण मेला समिति के संरक्षक पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री ने सभी सदस्यों और पदाधिकारियों से अपील की है कि वे रामायण मेले को सफल बनाने में अपना योगदान दें। बैठक में रामायण मेला समिति के संरक्षक राजा विमलेन्द्र मोहन मिश्र के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई और उनके योगदान पर चर्चा की गई। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित