अमेठी, दिसंबर 11 -- अमेठी में एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी के साथ लगभग बीस लाख की साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। जीवन भर की कमाई गंवाने के बाद कर्मचारी ने आप बीती पुलिस से बतायी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है।
जिले के बाजारशुक्ल थाना क्षेत्र के पूरे बना मजरे बहारपुर निवासी बृजमोहन ने पुलिस को बताया कि वह रेलवे में गैंग मैन के पद से 31 नवंबर को सेवा मुक्त हुआ। पीड़ित ने अपना मोबाइल नंबर साझा करते हुए बताया कि आठ दिसंबर को सुबह लगभग 10 बजे उसके मोबाइल पर कॉल आई। काल रिसीव करने पर काल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह रेलवे डीआरएम आफिस मुम्बई से सीनियर डीपीओ बोल रहा है। पेंशन चालू होने में कागजात में कुछ त्रुटि होने के कारण पेंशन चालू होने में बाधा उत्पन्न हो रही है। कागजात को वेरीफिकेशन करने पड़ेगे तब पेंशन चालू हो पायेगी।
पीड़ित ने बताया कि विश्वास में लने के लिए ठग ने पीडीएफ फाइल व्हाट्स अप पर भेजी और वह उसके झांसे में आ गया। उक्त अज्ञात व्यक्ति ने नौ बार में उसके बैंक खाते से 19 लाख 28 हजार रुपये आन लाइन निकाल लिए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित