अमेठी , दिसंबर 25 -- उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बृहस्पतिवार को छप्पर में सो रहे एक युवक की आग में झुलस कर मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि जिले के अमेठी थाना क्षेत्र के सुन्दर पुर दरखा निवासी राम संजीवन (46) बृहस्पतिवार को अपने छप्पर के घर में सो रहा था।अचानक आग की लपटे दिखाई पड़ी।आस पास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश करते तब तक छप्पर जल कर राख हो गया। आग की चपेट में आने से राजाराम झुलस गए, जिन्हें संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित