आणंद , दिसंबर 11 -- सहकारी संस्था और फूड एवं डेयरी ब्रांड, अमूल ने आधिकारिक रीजनल स्पॉन्सर के तौर पर फिफा (एफआईएफए) वर्ल्ड चैंपियंस, अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (एएफए) के साथ चौथी बार साझेदारी की है ।
एएफए के प्रमुख क्लाउडियो फैबियन तापिया की ओर से गुरूवार को यहां जारी बयान में कहा, "आज हम बहुत उत्साह के साथ इस भागेदारी की घोषणा कर रहे हैं। अमूल, जो भारत में हमारी पहली रीजनल स्पॉन्सर है, हमारे साथ लगातार चौथी बार जुड़ी हुई है। देश में अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन के पहली रीजनल स्पॉन्सर होने के नाते, उनका भरोसा भारत में हमारी टीम की वृद्धि और उत्साह का प्रतीक है। हमारे एसोसिएशन पर लगातार भरोसा करने और आपसी सम्मान के लिए हम अमूल और इसके प्रबंध निदेशक डॉ. जयेन मेहता का धन्यवाद व्यक्त करते हैं।"अमूल 2022 के बाद से अर्जेंटीना फुटबॉल के इतिहास में पहला भारतीय रीजनल स्पॉन्सर है। 2021 से शुरू हुई यह भागेदारी ने अमूल की पहुच बढ़ाने और लाखों भारतीय फुटबॉल फैन्स एवं ग्राहकों के साथ इसके जुड़ाव को मजबूत करने में सफलता प्राप्त की है। अमूल और एएफए की इस भागीदारी से भारतीय फ़ैन्स को फुटबॉल के प्रति अपने उत्साह को दर्शाने का एक रोमांचक मौका मिलेगा । अमूल एवं अर्जेंटीना नेशनल टीम प्लेयर्स के विशिष्ट उत्पादों की एक स्पेशल रेंज आने वाले साल में भारत में उपलब्ध होगी।
अमूल के प्रबंध निदेशक डॉ. जयेन मेहता ने कहा कि, "फुटबॉल की तरह, अमूल भी सरहद पार रिश्तों को जोड़ता है। हम एफआईएफए वर्ल्ड कप चैंपियंस 2022 अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन के आधिकारिक रीजनल स्पॉन्सर के तौर पर अपनी भागीदारी जारी रखने पर गौरवान्वित है। यह एक ऐसी टीम है, जो अपने जुनून, हुनर और जज़्बे से लाखों लोगों को प्रेरित करती है। यह सहयोग, उस साझा ऊर्जा का उत्सव मनाता है, जो स्पोर्ट्स और न्यूट्रिशन दोनों को आगे बढ़ाती है, क्योंकि दूध दुनिया का ओरिजिनल एनर्जी ड्रिंक है, जो पीढ़ियों से चैंपियंस और सपनों को बरकरार रखता है।"एएफए के कमर्शियल और मार्केटिंग डायरेक्टर, लियंड्रो पीटरसन ने कहा कि, "यह कहना ज़रूरी है कि, हर साल की गयी ये भागेदारी, साथ मिलकर किए गए काम, ब्रांड इंटरैक्शन को मज़बूत करने और ग्राहकों के साथ मिले सकारात्मक नतीजों की एक अभिव्यक्ति है। अमूल के साथ यह भागेदारी अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन की भारत, चीन, पश्चिम एशिया और अमेरिका में मज़बूत ब्रांड बंधन स्थापित करने की लगातार कोशिश और मूल्य प्रतिबद्धता दर्शाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित