नयी दिल्ली , दिसम्बर 11 -- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर जो बात विपक्ष कह रहा है सरकार भी जानती है कि वह सच है इसलिए गृहमंत्री अमित शाह गुस्से में हैं।

कांग्रेस नेता ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि श्री शाह 'वोट चोरी' के आरोप का सच सामने आने के बाद से ही दबाव में है। उन्होंने कहा कि जब संसद में चुनाव सुधार पर चर्चा हुई और श्री शाह ने इस चर्चा में हिस्सा लिया तो उनके चेहरे पर विपक्ष के सवालों के कारण लकीरें थीं और वह जवाब नहीं दे पा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित