अमरोहा, सितंबर 25 -- उत्तर प्रदेश की अमरोहा पुलिस ने नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे पर खड़े ट्रकों से सामान व मोबाइल चोरी करने में माहिर शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी मंडी धनौरा अंजलि कटारिया ने गुरुवार को बताया कि ट्रकों से मोबाइल तथा अन्य कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह का आज़ पर्दाफाश किया है। बदमाशों से चोरी के कीमती आठ मोबाइल और एक चोरी की बुलैट बाइक बरामद की है। कटारिया ने बताया कि आज़ गजरौला-चांदपुर स्टेट हाईवे-51 पर रामगंगा पोषक नहर के समीप वाहन चेकिंग के दौरान थाना मंडी धनौरा पुलिस ने उज़ैफा , नदीम (1)और नदीम(2) को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित