भरतपुर , अक्टूबर 10 -- अपने परिवार और दोस्तों के साथ अमेरिका से भारत घूमने आई एक महिला पर्यटक की गुरुवार को राजस्थान में भरतपुर में ह्रदयाघात से मौत हो गयी।
महिला को आरबीएम अस्पताल में मृत घोषित किया गया। शव को जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिकी नागरिक नोएल अपने परिवार और दोस्तों के 20 सदस्यीय दल के साथ गुरुवार सुबह आगरा से निकली थी। उनका दल फतेहपुर सीकरी घूमते हुए भरतपुर पहुंचा था। सभी लोग रेलगाड़ी से रणथम्भौर रवाना होने वाले थे।
सू्त्रों ने बताया कि भरतपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक नोएल की तबीयत ख़राब हो गयी। उसे सीने में दर्द की शिकायत हुई। दल के साथ मौजूद गार्ड नोएल को आरबीएम अस्पताल लाये, जहां चिकित्सक ने नोएल को मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि नोएल के परिजन भरतपुर के निजी होटल में रुके हैं। दल के बाकी लोग रणथम्भौर के लिए रवाना हो गये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित