कोलकाता , अक्टूबर 30 -- पूर्व ऑलराउंडर अभिषेक नायर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का मुख्य कोच होंगे।
सूत्र के अनुसार अभिषेक नायर को इस भूमिका के लिए तैयार है और जल्द ही इस बारे में अधिकारिक धोषणा की जायेगी। वह चंद्रकांत पंडित की जगह लेंगे। राष्ट्रीय पुरुष टीम में गौतम गंभीर की अगुवाई वाले कोचिंग दल का हिस्सा रहने के बाद नायर को पिछले सत्र में केकेआर ने वापस अपने साथ जोड़ा था। वह चंद्रकांत पंडित की अगुवाई वाले कोचिंग दल का हिस्सा थे। हाल ही में नायर को विमेंस प्रीमियर लीग ( डब्ल्यूपीएल ) में यूपी वॉरियर्ज का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।
चंद्रकांत पंडित केकेआर से अलग होकर घरेलू सर्किट में मध्य प्रदेश में वापस आ चुके हैं। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में क्रिकेट निदेशक है।
42 वर्षीय नायर ने वर्षों तक मुंबई के लिए खेला वहीं इस हरफनमौला खिलाड़ी ने 2009 में भारत के लिए तीन एकदिवसीय मैच भी खेले। हालांकि जब कोचिंग की बात आती है तो नायर के पास इस संबंध में बेहतद अनुभव है। 2019 में आईपीएल से संन्यास लेने से पहले नायर को 2018 में केकेआर अकादमी में लीड कोच नियुक्त किया गया था और इसके बाद उन्होंने मुख्य टीम में बतौर सहायक कोच जगह ली। उन्होंने सीपीएल 2022 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के मुख्य कोच की भूमिका भी अदा की थी।
नायर को 2024 में गंभीर के साथ ही भारतीय पुरुष टीम के कोचिंग दल में शामिल किया गया था लेकिन एक वर्ष के भीतर ही टीम के प्रदर्शन की समीक्षा के बाद उनका अनुबंध समाप्त कर दिया गया। इसके बाद नायर ने आईपीएल 2025 से पहले केकेआर में आ गये थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित