नयी दिल्ली , दिसंबर 28 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि देश के हर हिस्से में पूरे साल कोई ना कोई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं जो अत्यंत मनोरंजक, दर्शनीय और अभिभूत करने वाले होते हैं और अवसर मिले तो जरूर उन्हें देखना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इसी तरह का एक भव्य कार्यक्रम इन दोनों गुजरात के कच्छ में चल रहा है और यह कार्यक्रम कच्छ रण उत्सव के रूप में देश विदेश के लाखों दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

श्री मोदी ने रविवार को आकाशवाणी से प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' की 129वीं कड़ी में कहा " हमारे देश की सबसे खूबसूरत बात यह है कि साल भर हर समय देश के किसी-ना-किसी हिस्से में उत्सव का माहौल रहता है। अलग-अलग पर्व-त्योहार तो हैं ही, साथ ही विभिन्न राज्यों के स्थानीय उत्सव भी आयोजित होते रहते हैं। यानि, अगर आप घूमने का मन बनाएं, तो हर समय, देश का कोई-ना-कोई कोना अपने विशेष उत्सव के साथ तैयार मिलेगा।"उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक उत्सव इन दिनों कच्छ के रण में चल रहा है। इस साल कच्छ रणोत्सव का यह आयोजन 23 नवंबर से शुरू हुआ और 20 फरवरी तक चलेगा। यहाँ कच्छ की लोक संस्कृति, लोक संगीत, नृत्य और हस्तशिल्प की विविधता दिखाई देती है। कच्छ के सफेद रण की भव्यता देखना अपने आप में एक सुखद अनुभव है। रात के समय जब सफेद रण के ऊपर चाँदनी फैलती है, वहाँ का दृश्य अपने आप में मंत्रमुग्ध कर देने वाला होता है। रण उत्सव का टेंट सिटी बहुत लोकप्रिय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित