यरूशलम , दिसंबर 04 -- फ़िलिस्तीनी समूह हमास ने मारे गए बंधक थाई नागरिक सुदतिसाक रिआनथ्रक का शव गाज़ा से इजरायल को लौटा दिया है और अब उसके पास सिर्फ एक बंधक का शव बचा है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजरायल की सीमा से 250 लोगों को बंधक बनाया था। हालिया युद्धबंदी समझौते के बाद उसने जीवित बंधकों को छोड़ना और मृतक बंधकों के शव लौटाना शुरू कर दिया था।

नेतन्याहू कार्यालय ने एक बयान में कहा, "इजरायल पुलिस और इजरायली सेना के सहयोग से नेशनल सेंटर ऑफ़ फ़ोरेंसिक मेडिसिन की पहचान प्रक्रिया पूरी होने के बाद, बंधकों और लापता लोगों के संयोजक और इजरायली सेना एवं विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने मारे गये बंधक सुदतिसाक रिआनथ्रक के परिवार को सूचित किया है कि उन्हें इजरायल लौटा दिया गया है। उनकी पहचान पूरी हो गयी है।"बंधक और लापता लोगों के संयोजक रिटायर्ड ब्रिगेडियर जनरल गैल हिर्श ने सुदतिसाक रिआनथ्रक के परिवार को बताया कि उन्हें उनके देश में दफ़नाने के लिये वापस भेजने का इंतज़ाम इजरायल में थाई दूतावास के साथ मिलकर किया जायेगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान में कहा कि वह अंतिम बंधक के शव को लाने की भी पूरी कोशिश कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित