अबू धाबी , नवम्बर 14 -- आईपीएल 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा। यह लगातार तीसरा साल होगा जब आईपीएल ऑक्शन विदेश में आयोजित किया जाएगा। 2024 पहला ऐसा साल था, जब ऑक्शन भारत के बाहर (दुबई में) आयोजित किया गया था। इसके बाद नवंबर 2024 में जेद्दाह में 2025 सीजन के लिए दो दिन का मेगा ऑक्शन हुआ था।
सभी मिनी ऑक्शनों की तरह 2026 का ऑक्शन भी एक ही दिन का होगा। फ़िलहाल सभी फ्रेंचाइज़ी अपनी 2025 की टीमों से किन खिलाड़ियों को रिलीज करना है, यह तय करने में जुटी हैं। आईपीएल ने 10 टीमों के लिए रिलीज लिस्ट को अंतिम रूप देने की डेडलाइन 15 नवंबर को शाम 3 बजे (भारतीय समय) तय की है। इसके बाद उन्हें खिलाड़ियों की सूची भेजी जाएगी, जिसमें से वे अपने शॉर्टलिस्टेड खिलाड़ी चुन सकेंगी। उसी लंबी सूची को छांटकर आईपीएल अंतिम ऑक्शन पूल तैयार करेगा।
ट्रेडिंग विंडो आईपीएल 2025 के ख़त्म होने के बाद खुली थी। ऑक्शन से एक हफ़्ते पहले तक खुली रहेगी और फिर आईपीएल 2026 की शुरुआत से एक महीने पहले तक फिर से सक्रिय होगी। हालांकि 2026 ऑक्शन में खरीदे गए किसी खिलाड़ी को आगे ट्रेड नहीं किया जा सकेगा।
अब तक पांच टीमों के बीच चार ट्रेड डील्स की पुष्टि हो चुकी है। इनमें आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा प्लेयर ट्रांसफर भी शामिल है, जिसमें पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड किया है। बदले में राजस्थान ने ऑलराउंडर जोड़ी रवींद्र जडेजा और सैम करन को अपनी टीम में शामिल किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित