मुंबई , दिसंबर 31 -- अबक्कस म्यूचुअल फंड ने अपने फ्लेक्सी कैप फंड के पहले न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) के जरिये 2,468 करोड़ रुपये की राशि जुटायी है।
कंपनी ने बुधवार को बताया कि 08 से 22 दिसंबर 2025 तक खुले रहे अबक्कस फ्लेक्सी कैप फंड के एनएफओ के दौरान कुल 2,468 करोड़ रुपये का निवेश आया है। एनएफओ में देश के लगभग दो हजार शहरों के लोगों ने निवेश किया है।
एनएफओ अवधि के दौरान 36,688 खुदरा निवेशकों और 1,060 संस्थागत निवेशकों ने फंड में भागीदारी की। निवेश आधार को मजबूत करने और व्यवसाय विस्तार को गति देने के उद्देश्य से अबक्कस म्यूचुअल फंड ने देशभर में 4,700 पंजीकृत वितरकों का व्यापक नेटवर्क खड़ा किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित