दोहा , नवंबर 19 -- मोहम्मद इशाक (38) के बाद क्वैस अहमद (तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने बुधवार को एशिया कप राइजिंग स्टार्स के 11वें मुकाबले में हांगकांग को 24 रनों से हरा दिया।
141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांंगकांग के बल्लेबाज अफगानिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण के आगे खुल कर खेल सके और लगातार विकेट गंवाते रहे। हांगकांग की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 116 रन ही बना सकी और 24 रनों से मैच हार गई। हांगकांग के लिए बाबर हयात ने (30), अंशेय रथ (27) , शिव माथुर ने (24), जीशान अली और ऐजाज खान ने 10-10 रनों का योगदान दिया।
अफगानिस्तान ए के लिए क्वैश अहमद ने तीन विकेट लिये। बिलाल सामी, फरीदून दाऊदजई को दो-दो विकेट मिले। ए एम गजनफर और फरमानुल्लाह ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित