मुंबई , दिसंबर 03 -- सीएलपी समूह की ऊर्जा समाधान प्रदाता कंपनी अप्रावा एनर्जी ने ब्रितानी वित्तीय संस्थान ब्रिटिश इंटरनेशनल इनवेस्टमेंट (बीआईआई) और स्टैंडर्ड चार्टर्ड से 800.9 करोड़ रुपये (लगभग 9.2 करोड़ डॉलर)की पूंजी जुटाई है।
कंपनी ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उसने बीआईआई के साथ 400.5 करोड़ रुपये और स्टैंडर्ड चार्टर्ड के साथ 400.4 करोड़ रुपये के वित्त पोषण समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं। उसने बताया कि इस पूंजी का इस्तेमाल एडवांस्ड मीटरिंग अवसंरचना (एएमआई) में अप्रावा की मौजूदगी को बढ़ाने के लिए किया जायेगा जो देश के ऊर्जा क्षेत्र में बदलाव में मददगार होगा।
एएमआई के तहत सरकार ने बिजली के पारंपरिक मीटरों की जगह स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है ताकि ग्रिड की दक्षता बढ़ाई जा सके, पारदर्शिता बढ़ाई जा सके और वितरण के दौरान होने वाले नुकसान को कम से कम किया जा सके। केंद्र सरकार ने साल 2026 तक 25 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित