मुरादाबाद, दिसंबर 08 -- उत्तर प्रदेश के रामपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक आकाश सक्सेना ने समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खान पर तीखा हमला बोला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोमवार को समीक्षा बैठक में शामिल होने मुरादाबाद आए श्री सक्सेना ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जेल में निरुद्ध आज़म खां अपने किए की सजा भुगत रहे हैं। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी नेता आज़म खां,उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ फर्ज़ी जन्म प्रमाणपत्र बनाने मुकदमा दर्ज़ कराया था। फर्ज़ी जन्म प्रमाणपत्र मामले में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अब्दुल्ला आज़म की विधायकी चली गई, इसके बाद भड़काऊ भाषण मामले में आज़म खां को तीन साल की सज़ा हुई और उनकी विधायकी भी समाप्त हो गई।

आकाश सक्सेना ने कहा कि फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में विधायकी रद्द होने और अदालत द्वारा सज़ा सुनाए जाने तथा पासपोर्ट, पैनकार्ड और संपत्ति हड़पने जैसे तमाम मामले कागजी सबूतों और पूरे दस्तावेज के साथ दर्ज हैं। इसीलिए रामपुर जिला अदालत से लेकर उच्चतम न्यायालय तक हर जगह उक्त मामलों में हमें जीत मिली है।

सवालों के जवाब में कहा कि मीडिया में बयानबाजी करने से सच नहीं बदल जाता। जेल सुविधाओं को लेकर आजम खान द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर भाजपा विधायक ने कहा कि जेल मैनुअल के अनुसार हर कैदी को एक समान सुविधाएं मिलती हैं। विशेष सुविधा की मांग करना गलत है। आज़म खां और उनके परिवार द्वारा यह रोना कि उन पर जुल्म हो रहा है, सरासर बेबुनियाद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित