भोपाल , नवंबर 06 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आज कहा कि उन्हें अपनी गरिमा का ध्यान रखना चाहिए।

डॉ यादव ने आज अपने बिहार प्रवास के दौरान कहा कि बिहार की जनता विकास चाहती है, इसलिए फिर एनडीए सरकार बनाने जा रही है।

उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्य की बात है कि अब जब बिहार में मतदान के चरण शुरु हो रहे हैं, तब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हरियाणा चुनाव की बात कर रहे हैं। उनकी ये सब बातें किसी के गले भी नहीं उतर रही है। इसके पहले उन्होंने देश भर में निर्वाचन आयोग को लेकर भी माहौल बनाने की कोशिश की थी। उनकी उस बात की भी सुप्रीम कोर्ट में 'धज्जियां' उड़ीं।

डॉ यादव ने कहा कि उनकी यही सलाह है कि श्री गांधी अपनी गरिमा का ध्यान रखें।

उन्होंने आज बिहार में मतदान के अवसर पर वहां के मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की भी अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित