बारां , जनवरी 05 -- राजस्थान में सात दिवसीय अन्तर्राज्यीय कृषक भ्रमण के लिए बारां जिले से 40 किसानों का भ्रमण दल हरियाणा, उत्तरप्रदेश एवं नई दिल्ली राज्यों में स्थित कृषि संस्थानों एवं अनुसंधान केन्द्रों का भ्रमण करने के लिए चार जनवरी को रवाना हो गया।
भ्रमण दल के सहायक कृषि अधिकारी छीपाबड़ौद- 2 प्रभारी ओमप्रकाश मीणा एवं कृषि पर्यवेक्षक सहप्रभारी हितेश नागर कुंजैड नियुक्त किए गए। परियोजना निदेशक (आत्मा) मीणा ने साेमवार को बताया कि यह भ्रमण दल सात दिन में हरियाणा में स्थित राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान, राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान, करनाल के साथ ही नई दिल्ली में स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा का दौरा करेगा।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा दल राष्ट्रीय समेकित नाशीजीव प्रबन्ध अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली, उत्तरप्रेदश में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ-अनुसंधान संस्थान दुवासु मथुरा और केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मखदूम का भ्रमण करेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित