बैतूल , दिसंबर 30 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस बल में अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा को लेकर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने सख्त रुख अपनाया है। पदभार ग्रहण करने के बाद से ही एसपी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए जा रहे हैं कि अनुशासनहीनता, लापरवाही और स्वेच्छाचारिता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी कड़ी में थाना आठनेर में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 387 योगेश राठौर के लगातार अनधिकृत रूप से गैरहाजिर रहने के मामले में कड़ी कार्रवाई की गई है। प्रकरण की विभागीय जांच कराई गई, जिसमें आरक्षक का दोष सिद्ध पाया गया।
जांच के उपरांत पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने मंगलवार को संबंधित आरक्षक को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया। एसपी ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ड्यूटी में लापरवाही और बिना अनुमति गैरहाजिरी जैसी प्रवृत्तियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में अनुशासन सर्वोपरि है और नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित