, Dec. 12 -- भाजपा के जगदम्बिका पाल ने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार रक्षा क्षेत्र में जबरदस्त क्रांति आई है और चार लाख 95 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट बना है और इसमें और की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि निर्यात में हमारा रक्षा बजट एक हजार भी नहीं था लेकिन आज 23 हजार 622 करोड़ रुपये का है और आने वाले समय में इसे लाखों करोड़ रुपये करने की योजना है। भाजपा नेता ने कहा कि इसी ताकत के बल आतंकवादियों के नौ नौ ठिकानों को ध्वस्त किया गया है लेकिन आश्चर्य की बात है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी सेना से हिसाब मांग रहे हैं।
श्री पाल ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में मोदी सरकार क्रांति लेकर आई है और भारत की चार आईआईटी तथा 12 विश्वविद्यालय विश्व के श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने 6.99 हजार करोड रुपए से ज्यादा खर्च कर शिक्षण संस्थानों को मजबूत करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि नवाचार, अनुसंधान तथा शोध में भारत के संस्थान एशिया में सबसे ज्यादा हैं। चाबहार के जरिए भारत पूरे एशिया तथा दुनिया के अन्य देशों में कारोबार कर रहा है। भारत पर टैरिफ लगा तो सबने कहा कि भारत की आर्थिक स्थिति डगमगा जाएगी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने नये नये द्वार खोले और नये बाजारों में भारत की पहुंच हुई है। इनमें अफ्रीका, यूरोपीय यूनियन जैसे कई नयी जगह भारत का बाजार खुला है। पूरी दुनिया में अस्थिरता के बावजूद भारत लोकल फॉर वोकल पर जोर देकर देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित