मैहर , नवंबर 10 -- मध्यप्रदेश के मैहर जिले में एक तेज रफ्तार बोलेरो सडक किनारे खड़े बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद पलट गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई।

अमरपाटन पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर हुई इस दुर्घटना मे दो लोगों की मौत हो गईजबकि दस से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी है।

बताया गया कि मैहर से झिन्ना जा रही तेज रफ्तार बोलेरो सडक किनारे खडे बाइक सवार रामबली को कुचलते हुये पलट गई। हादसे मे बाइक सवार रामबली की मौत हो गई, जबकि बोलेरो पलटने से उसमें सवार दस लोग घायल हो गए। घायलों में से एक भोलाराम भारती की उपचार के दौरान अमरपाटन अस्पताल में मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित