शिवपुरी , जनवरी 9 -- मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले की रन्नौद तहसील के माडा घाटी क्षेत्र में शुक्रवार को एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वाहन चालक सहित दो लोग घायल हो गए।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दुर्घटना के समय रन्नौद के तहसीलदार कल्याण सिंह जाटव वाहन में मौजूद नहीं थे। जीप कोलारस से रन्नौद की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक सामने आई एक मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वाहन पलट गया।

सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में वाहन चालक रामस्वरूप और उसका एक साथी घायल हुए हैं। दोनों को उपचार के लिए कोलारस स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित