श्रीनगर , अक्टूबर 14 -- आरपीजी समूह के उपाध्यक्ष अनंत गोयंका उद्योग मंडल फिक्की के अगले अध्यक्ष होंगे।
फिक्की की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में मंगलवार को वर्ष 2025-26 के लिए चयनित अध्यक्ष के रूप में श्री गोयंका के नाम की घोषणा की गयी। वह 28 और 29 नवंबर को दिल्ली में होने वाली संगठन की 98वीं आम सभा में पदभार ग्रहण करेंगे।
श्री गोयंका मौजूदा अध्यक्ष हर्ष वर्धन अग्रवाल का स्थान लेंगे। वह इस समय फिक्की के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं।
श्री गोयंका 2012 से 2023 तक टायर बनाने वाली कंपनी सिएट के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे हैं। उससे पहले वह यूनीलिवर और केईसी इंटरनेशनल के साथ भी काम कर चुके हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित