अलवर , जनवरी 01 -- राजस्थान में अलवर जिले के अखेपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में दिल्ली दरवाजा स्थित गंगा मंदिर के समीप एक अधेड़ व्यक्ति ने शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गंगा मंदिर निवासी 52 वर्षीय दीनदयाल जाटव पिछले कई वर्षों से वैद्य के रूप में लोगों के हाथ-पैरों की हड्डियां जोड़ने का कार्य करते थे। उनके पिता बाबूलाल जाटव भी इसी कार्य के लिए क्षेत्र में प्रसिद्ध थे।

उन्होंने बताया कि परिजनों के अनुसार दीनदयाल की उंगली का हाल ही में ऑपरेशन हुआ था, जिसके चलते वह पिछले कई दिनों से शराब का सेवन नहीं कर रहे थे। बुधवार रात दीदयाल ने शराब का सेवन किया और घर में फांसी लगा ली। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित