फिरोजाबाद , दिसंबर 13 -- समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने आरोप लगाया कि एसआईआर की समय सीमा बढ़ाने को लेकर आशंका है कि भाजपा सरकार के मंत्री अधिकारियों पर दवाब बना कर गड़बड़ी करना चाहते हैं।

प्रो यादव ने पत्रकारों से बातचीत मं चुनाव आयोग, इंडिगो विमानन, ईडी-सीबीआई, एस्मा और कफ सिरप जैसे कई मुद्दों पर सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर की समय-सीमा बढ़ाए जाने को लेकर आशंका है कि सरकार के मंत्री अधिकारियों पर दबाव बनाकर गड़बड़ी कराना चाहते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री अलग-अलग जिलों में जाकर अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं और इसे पार्टी पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक बताया जा रहा है, ताकि मीडिया में गलत संदेश न जाए। इस पूरे मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत कर सबूत भी सौंपे हैं। रामगोपाल यादव ने दावा किया कि सपा के कार्यकर्ता हर बूथ पर सतर्क हैं और किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने देंगे। इंडिगो एयरलाइंस को लेकर उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आदेश के बाद पायलटों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने से हजारों यात्रियों को परेशानी हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की मंशा किसी एक बड़ी एयरलाइंस को फायदा पहुंचाने की है, जिसे पहले टाटा ने खरीदा और आगे चलकर उसे किसी खास समूह को सौंपने की तैयारी है।

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर उन्होंने कहा कि यह बेहद छोटा और निराधार मुद्दा है। ऐसे आरोप लगाने वालों को उन्होंने "मूर्ख" करार दिया।

प्रदेश में एस्मा लागू किए जाने के सवाल पर प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि देश में पहले से ही एक तरह की आपात स्थिति बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर आम लोगों के खिलाफ कुछ भी कहा जाए तो कार्रवाई नहीं होती, लेकिन किसी मंत्री या मुख्यमंत्री के खिलाफ एक शब्द बोलने पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित