बैतूल, सितंबर 30 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज सुबह एक अतिथि विद्वान का शव बांध में मिलने के बाद सनसनी फैल गई।
आठनेर पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिजासनी बांध में भीमपुर शासकीय महाविद्यालय के अतिथि व्याख्याता विनोद मगरदे (50) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। वे पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव और अनिद्रा की समस्या से जूझ रहे थे। उनका इलाज अमरावती में चल रहा था। सोमवार दोपहर करीब चार बजे वे घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजन रातभर उनकी तलाश करते रहे, मगर कोई सुराग नहीं लगा।
मंगलवार सुबह बिजासनी मंदिर के पास ग्रामीणों को उनकी चप्पल, मोबाइल और पर्स दिखाई दिए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास तलाश की और बिजासनी डैम से शव बरामद किया।
आठनेर टीआई नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक काफी समय से तनाव और नींद की परेशानी से परेशान थे। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर परिजनों को सौंपा गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित