जौनपुर , दिसंबर 31 -- उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने बुधवार को कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने जिस भारत का सपना देखा था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार कर दिखाया है।
श्री वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में गिरीश चन्द्र यादव ने कहा " राजनैतिक क्षेत्र में अटल जी को महारत हासिल थी। उन्होंने हमेशा पार्टी के कार्यकर्ताओं को सर्वोपरि स्थान दिया। उनका कहना था कि पार्टी ताला है तो पार्टी के कार्यकर्ता ही चाबी हैं। अटल जी ने देश को हमेशा राजनीति से ऊपर रखा। "उन्होंने कहा " पहली बार वाजपेयी जी की सरकार ने सीमा पर शहीद होने वाले सैनिकों के शव को सम्मानपूर्वक घर पहुंचाने की जो परिपाटी शुरू की थी वह आज भी जारी है। कारगिल युद्ध के समय शहीद सैनिकों के उनके स्वजनों को पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी आवंटित करने तथा नौकरी देने जैसी योजनाएं भी वाजपेयी सरकार ने शुरू की थी। यह शहीदों के प्रति सम्मान और उनके परिवारों के कल्याण के प्रति एक बड़ी पहल थी।"श्री यादव ने कहा " अटल जी ने राजनैतिक क्षेत्र में जो आयाम तय किए थे, सब कार्यकर्ताओं को प्रेरणा का स्रोत दिए उससे प्रेरणा लेकर हम सब कार्यकर्ताओं को काम करने की आवश्यकता है।"जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति ने कहा कि अटल जी 1999 से 2004 तक बतौर प्रधानमंत्री, पूर्ण कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे। अटल जी भारतीय जनता पार्टी के सह-संस्थापकों में से एक और वरिष्ठ नेता थे। वे हिंदू राष्ट्रवादी स्वयंसेवी संगठन आरएसएस के सदस्य और हिंदी कवि और लेखक भी थे।
पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व बहुत विशाल व अलौकिक था। साहित्य के वे अमूल्य निधि थे। वे सरल स्वभाव के थे। उनकी बाल सुलभ वाणी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित