जौनपुर , दिसम्बर 25 -- उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव गुरुवार को कहा कि भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी देश के महान नेता, कवि, साहित्यकार एवं कुशल प्रशासक थे।

उन्होंने कहा कि अटल जी ने देश को परमाणु शक्ति सम्पन्न बनाकर विश्व मंच पर भारत की सशक्त पहचान स्थापित की। उन्होंने स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, अंत्योदय योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड जैसी ऐतिहासिक पहलों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन योजनाओं ने देश के विकास की मजबूत नींव रखी।

राज्यमंत्री ने कहा कि अटल जी की राजनीति में कोई भेदभाव नहीं था, उनकी सोच सर्वसमावेशी थी। आज देश में सुशासन की जो अवधारणा साकार हो रही है, वह अटल जी की दूरदृष्टि का ही परिणाम है। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा सुशासन सप्ताह के सफल आयोजन की सराहना की।

राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन करते हुए कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी केवल प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि एक महान विचारक, कवि, साहित्यकार और राष्ट्रनिर्माता थे। उनका व्यक्तित्व इतना विराट था कि शब्दों में उनका सम्पूर्ण वर्णन कर पाना कठिन है। अटल जी से जुड़ी अपनी स्मृतियों को साझा करते हुए बताया कि अटल जी में सरलता, आत्मीयता और जनसरोकारों के प्रति गहरी संवेदना थी। प्रधानमंत्री होते हुए भी उनका व्यवहार अत्यंत सहज और विनम्र था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित