श्रीगंगानगर , अक्टूबर 21 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक युवा मजदूर की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि कान्हाराम (35) सुभाष नायक ठेकेदार के यहां काम करता था। सुभाष ने बताया कि कल अपराह्न करीब तीन बजे वह काम खत्म करके किसी से मिलने का कहर गया था। उसके बाद सुबह उसका शव चक बादल के बस अड्डा के पास सड़क किनारे लहूलुहान हालत में मिला है।
पुलिस ने बताया कि संभवत: वह किसी वाहन चपेट में आ गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित