भरतपुर , अक्टूबर 16 -- राजस्थान में धौलपुर के बाड़ी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से टेंपो में सवार एक किशोर की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह बिजौली गांव के पास शाहबाज (15) अपने परिवार के साथ टेंपो से बसेड़ी में एक शादी समारोह में जा रहा था। बिजौली गांव के पास तेज गति से आये अज्ञात वाहन ने उनके टेंपो को टक्कर मार दी। इससे शाहबाज गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित