अजमेर , जनवरी 02 -- राजस्थान में अजमेर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात अज्ञात बदमाशों ने कार सवार युवक से 46 लाख रुपये लूट लिये।
पीड़ित युवक हर्षराज सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस लूट के मामले की जांच कई पहलुओं के आधार पर शुरू की है।
पीड़ित ने बताया कि यह रकम उसके एक परिचित ने उसके पास बतौर अमानत रखवाई थी। वह इस रकम को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए जा रहा था उसी दौरान कैम्पर जीप में सवार तीन अज्ञात युवकों ने उसकी कार के आगे जीप खड़ी करके उसे कार से नीचे उतारा और बेस बॉल के डंडे से मारने की धमकी देते हुए कार की डिक्की में रखी नकदी लूटकर फरार हो गये।
पुलिस ने अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित