भीलवाड़ा , नवम्बर 20 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के औद्योगिक क्षेत्र रीको में एक होटल में अज्ञात लोगों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, इससे होटल में मौजूद चार लोग बाल-बाल बच गये, लेकिन आग से करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हो गया।

पुलिस सूत्रोंं ने बताया कि चित्रगुप्त सर्कल के निकट किशन बलाई के होटल में तड़के करीब तीन बजे अज्ञात आरोपियों ने पेट्रोल छिड़ककर होटल में आग लगा दी। आग की लपटें देखकर होटल में सो रहे संचालक कृष्ण, उसके दो कर्मचारी और एक मित्र ने किसी तरह बाहर निकलकर जान बचायी।

पुलिस ने बताया कि आग की लपटाें के तेजी से फैलने के कारण काउंटर, टेबल, कुर्सियां सहित करीब ढाई लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर पटेल नगर से दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। पुलिस आरोपयों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित