भरतपुर , अक्टूबर 31 -- राजस्थान में भरतपुर के खेड़ली मोड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक अज्ञात युवकका क्षत-विक्षत शव मिला।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर उलूपुरा गांव कट के पास सड़क पर शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव भुसावर अस्पताल के शवगृह में रखवाया।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि युवक की मौत गत मध्यरात्रि को किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है। पुलिस मृतक की पहचान में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित