बैतूल , जनवरी 02 -- मध्यप्रदेश में बैतूल शहर के भारत भारती क्षेत्र में तीन दिन पूर्व सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल मिले एक युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हैरानी की बात यह है कि तीन दिन बीत जाने के बावजूद मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस लगातार शिनाख्त के प्रयास कर रही है, लेकिन फिलहाल कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
जानकारी के अनुसार काका ढाबे के पास एक अज्ञात वाहन ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोकेश यादव ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए 108 एम्बुलेंस को सूचना दी और घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती किया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस को घटनास्थल से MP04-MZ-1965 नंबर की टीवीएस कंपनी की जिव बाइक बरामद हुई है। बाइक पर "राजू" नाम लिखा हुआ है और इसका पंजीकरण भोपाल के चक्की चौराहा, टीटी नगर क्षेत्र के पते पर दर्ज बताया जा रहा है। बाइक पर दूध-दही के अवशेष मिलने से आशंका जताई जा रही है कि मृतक दूध वितरण का कार्य करता होगा।
फिलहाल बाइक को सोनाघाटी चौकी में सुरक्षित खड़ा कराया गया है। चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नरेंद्र उइके ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए कंट्रोल रूम के माध्यम से जिले के सभी थानों को सूचना भेज दी गई है। इसके बावजूद अब तक कोई परिजन या परिचित सामने नहीं आया है। शव को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में सुरक्षित रखा गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित