झुंझुनू , नवम्बर 29 -- राजस्थान में झुंझुनू जिले के पिलानी थाना क्षेत्र में डुलानिया गांव में शुक्रवार देर रात एक अज्ञात जानवर ने हमला करके 55 भेड़ों को मार डाला।
सूत्रों ने शनिवार को बताया कि लीखवा रोड पर पशु बाड़े में भेड़ों के झुंड पर हुए इस हमले से पशुपालक सतपाल को पांच लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। पशुपालक सतपाल के अनुसार उनके बाड़े में कुल 60 भेड़ें थीं। यह घटना देर रात करीब दो बजे लीखवा रोड स्थित खालवाली जोहड़ी के पास बाड़े में हुई। सतपाल कल रात एक विवाह समारोह में गया था। भेड़ों के बाड़े के पास रहने वाले पड़ोसी ने भेड़ों के चिल्लाने की आवाज सुनी और तुरंत सतपाल को मोबाइल फोन पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पशुपालक के परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। परिवार के सदस्यों ने बाड़े में 60 में से 55 भेड़ों को मृत पाया। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हमला किस जानवर ने किया है।
घटना की जानकारी मिलने पर सुबह ग्रामीण मौके पर एकत्र हुए। उन्होंने तुरंत पिलानी पुलिस, वन विभाग और पटवारी को सूचित किया। इसके बाद पुलिस और सहायक वनपाल कमलेश ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृत भेड़ों का पंचनामा करने, हमलावर जानवर की पहचान करने और पशुपालक को हुए नुकसान के लिए उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित