अंबाला , जनवरी 02 -- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) प्रमुख अजय सिंह चौटाला के हालिया बयान कि शासकों को गद्दी से खींचकर सड़कों पर दौड़ाने और देश छोड़ने पर मजबूर करने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि उन्हें देश के लोकतंत्र में विश्वास नहीं रहा है।

उन्होंने कहा कि श्री चौटाला को अब अपनी राजनीतिक पार्टी पर भी भरोसा नहीं है, इसी कारण वह युवाओं को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब खुद के हाथ खड़े हो जाते हैं तो ऐसे बयान देकर दूसरों को उकसाया जाता है।

श्री विज ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सत्ता परिवर्तन का रास्ता चुनाव होता है, न कि हिंसा और उकसावे की भाषा। आईपीएल से जुड़े एक सवाल पर श्री विज ने कहा कि अभिनेता एवं निर्माता शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बंगलादेशी खिलाड़ियों को खरीदना गलत है। उन्होंने कहा कि बंगलादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार की खबरें सामने आ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है और ऐसी परिस्थितियों में उस देश से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खरीदना आर्थिक मदद के समान है, जो वर्तमान हालात में उचित नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित