अजमेर , अक्टूबर 13 -- राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर और पुष्कर के वाशिंदों सहित देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को सुगम सड़क की सौगात दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार काे बताया कि अजमेर से पुष्कर को जोड़ने के लिए वरूण सागर से खरेकड़ी तक सात करोड़ 62 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। अजमेर शहर के वरूण सागर से खरेखड़ी तक नई सड़क निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। इसकी राशि अजमेर विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा वहन की जाएगी।
श्री देवनानी ने एडीए अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और निर्धारित समय सीमा में सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जाए ताकि जनता शीघ्र इसका लाभ उठा सके।
क्षेत्र के लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के इस निर्णय का स्वागत किया है और उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। लोगों का मानना है कि यह सड़क निर्माण क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा निर्माणाधीन सड़क की चौड़ाई नौ मीटर होगी। इससे अजमेर-पुष्कर मार्ग पर यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा और पर्यटकों के लिए भी आवागमन आसान होगा। सूत्रों ने बताया कि यह सड़क न केवल स्थानीय निवासियों को बेहतर सुविधा देगी, बल्कि धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से भी क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इससे आवागमन समय की बचत होगी और क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी। इस सड़क के निर्माण से न केवल अजमेर और पुष्कर के बीच की दूरी कम महसूस होगी, बल्कि यह क्षेत्रीय विकास, पर्यटन संवर्धन और नागरिक सुविधा के नए द्वार भी खोलेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित