अजमेर , दिसम्बर 13 -- राजस्थान में अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को देर एलपीजी गैस के अवैध धंधे का पर्दाफाश करते हुए बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर और अन्य उपकरण बरामद किये।
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने शनिवार को बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि देर रात मांगलियावास थाना क्षेत्र में एक गैस टैंकर से गैस निकाल कर अवैध रूप से गैस सिलेंडरों में भरी जानी है। इस पर पुलिस दल ने मौके पर जाल बिछा दिया और निर्धारित स्थान पर गैस टैंकर के पहुंचते ही वे सक्रिय हो गए। कुछ ही देर में एक लोडिंग टेंपो, 115 सिलेंडर भर कर लाए ट्रक, अवैध रिफिलिंग में प्रयुक्त यंत्र लगा वाहन और दो पिकअप जीप मौके पर आ गई। गैस चोरों ने जैसे ही टैंकर से गैस की चोरी शुरू की तो उसी समय पुलिस ने धावा बोल दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस को देखते हुए वहां मौजूद लोग सभी वाहनों सहित सारा सामान और उपकरण छोड़कर फरार हो गये, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित