अजमेर] , अक्टूबर 23 -- राजस्थान में अजमेर सेंट्रल जेल के अधीनस्थ खुली जेल से आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे एक बंदी के फरार होने का मामला सामने आया है।

जेल सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि ब्यावर निवासी मनोहर सिंह हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था। मुख्यालय के आदेशानुसार उसे हनुमानगढ़ जेल से अगस्त 2025 में अजमेर जेल में स्थानांतरित किया गया था।

खुली जेल के प्रभारी विजय गुर्जर ने बताया कि बुधवार शाम हाजिरी के समय वह गैरहाज़िर पाया गया। जब उससे मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उसने खुद के ब्यावर में होने की बात कही और वापस नहीं आने की जानकारी दी। इस पर प्रभारी ने तत्काल मामले की सूचना जेल अधीक्षक को दी, जिनके निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित