मुरैना , नवम्बर 16 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के टेकरी-जौरा हाईवे क्रमांक 552 पर एक पांच फीट लंबे अजगर के अचानक सड़क पार करने से करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। वाहन चालकों के अनुसार यह घटना प्रसिद्ध पटिया वाले बाबा मंदिर के पास कल देर रात की है।

चालकों ने बताया कि अजगर के सड़क पर आने का दृश्य डरावना होने के साथ ही रोमांचक भी था। कई लोगों ने इस अनोखे क्षण को अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया। जब तक अजगर अपनी धीमी गति से सड़क पार करता रहा, तब तक दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। जैसे ही अजगर सुरक्षित रूप से जंगल की ओर बढ़ा, यातायात पुनः सुचारू हो गया।

सूत्रों के अनुसार यह मार्ग जंगली क्षेत्र से होकर गुजरता है, इसलिए यहाँ जंगली जानवर तथा अजगर जैसे विषैले सर्प अक्सर सड़क पार करते दिखाई देते हैं, हालांकि अब तक इनसे किसी प्रकार की क्षति की कोई घटना सामने नहीं आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित