हरदोई , दिसम्बर 11 -- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अखिल भारतीय अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ ट्रस्ट ने कहा है कि महापुरुषों का अपमान सहन नही किया जाएगा।
हरदोई में एक बैठक कर लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र भेजा गया जिसमें कहा गया है कि मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने अर्कवंशी क्षत्रिय महाराज सल्हिय सिंह एवं महाराज मल्हीय सिंह के साथ ही सुहेलदेव राजभर के प्रति जो वक्तव्य दिया गया है उस पर वह लोग कड़ी आपत्ति जताते हैं यह नहीं यह नहीं होना चाहिए।
ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी सिंह अर्कवंशी अर्कवंशी ने कहा कि मिश्रिख लोकसभा के बीजेपी सांसद अशोक रावत के सदन में दिए गए बयान जिसमे उन्होंने महाराजा सल्लीह सिंह को पासी उपनाम से सम्बोधित किया था उस पर अर्कवंशी समाज भारी आक्रोशित दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि मिश्रिख लोकसभा के अंतर्गत आने वाली संडीला विधानसभा में महाराजा सल्लीह सिंह अर्कवंशी के नाम की मूर्ति का बर्षों पहले अनावरण किया गया था और सांसद अशोक रावत की प्रोफाइल के कुछ स्क्रीन शाट्स भी वायरल हैं जिसमे चुनाव के वक़्त वो महाराजा सल्लीह सिंह का उपनाम अर्कवंशी लिख वोट की अपील कर रहे हैं लेकिन अब सदन में जिस तरह का बयान दिए है वह सही नही है।उन्होंने प्रकरण में लोकसभा अध्यक्ष से हस्तक्षेप करने की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित